IBPS : आईबीपीएस के पदों पर आवेदन के लिए आगे बढ़ी तारीख, जानिए पूरी डिटेल्स 

 जो उम्मीदवार आईबीपीएस बैंक के पदों के आवेदन नहीं कर पायें है उनके लिए खुशखबरी है। अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है।
 

IBPS : जो उम्मीदवार आईबीपीएस बैंक के पदों के आवेदन नहीं कर पायें है उनके लिए खुशखबरी है। अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब इन परीक्षाओं के लिए 28 अगस्त तक आवेदन कर  सकते हैं। आपको बता दें की इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी।

पदों का विवरण 

IBPS PO/MT के लिए 462 वैकेंसी हैं। वहीं IBPS SO के लिए 1,402 वैकेंसी है।


 28 अगस्त तक करें फीस जमा

एप्लीकेशन फीस की समय सीमा भी 28 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शेड्यलू के अनुसार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कॉल लेटर सितंबर में जारी होने वाले हैं और परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में हो सकती है। दोनों परीक्षाओं की तय तारीख और समय की घोषणा कॉल लेटर के साथ की जाएगी।

क्या है एप्लीकेशन फीस

आपको बता दें की एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ और एसओ के लिए 175 रुपये देना होंगे। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 850 रुपये है।