IBPS क्लर्क रिक्रुटमेंट के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 4,045 पदों पर होनी है भर्ती 

आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट्स 28 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
 

आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट्स 28 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से इसे लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन ibpsonline.ibps.in जारी किया गया है। पहले इस रिक्रूटमेंट के लिए लास्ट डेट 21 जुलाई थी।

इस रिक्रूटमेंट कैंपेन के माध्यम से कुल 4,045 क्लर्क के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क 2023 के लिए अगस्त या सितंबर में प्रीलिम्स एग्जाम होगा। वहीं मेन एग्जाम अक्टूबर में होना है।

एग्जाम की डिटेल्ड नोटिफिकेशन इंस्टीट्यूट बाद में रिलीज करेगा। जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। अप्लाई के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

वहीं एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850 रुपए तो एससी, एसटी, PWD और पूर्व सैनिक को 175 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।