हरियाणा में गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी की टीचर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, यहां पढ़ें एग्जाम से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश 

हिसार स्थित गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में सिविल इलेक्ट्रिकल व फिजिक्स टीचर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
 

हिसार स्थित गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में सिविल इलेक्ट्रिकल व फिजिक्स टीचर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को दो सत्रों में होगा। सिविल व इलेक्ट्रिकल विषयों की लिखित परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे बजे से साढ़े 12 बजे तक जबकि फिजिक्स विषय की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी।

20 जुलाई से एडमिट कार्ड जारी

 कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रांगण में स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की इमारत में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा संचालित करने से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। अभ्यर्थी 20 जुलाई से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में दिए जाएंगे पैन

यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि परीक्षा में OMR सीट का इस्तेमाल किया जाएगा और अभ्यर्थियों को पैन परीक्षा हॉल के अंदर ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में केवल एडमिट कार्ड व एक वैध आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पासपोर्ट) लेकर उपस्थित होना है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

1 घंटे पहले शुरू एंट्री

परीक्षा नियंत्रक प्रो यशपाल सिंगला ने बताया कि अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री का समय सुबह की परीक्षा के लिए 9:30 बजे से 10:10 बजे तक व सायंकाल की परीक्षा के लिए 1:30 बजे से 02:10 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।