Teacher Jobs:  शिक्षकों के 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन की पूरी जानकारी 

Teacher Recruitment 2022: आवेदकों के पास बी.एड परीक्षा पास होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
 

Teacher Jobs, JSSC PGT Teacher Recruitment 2022 Notification: शिक्षक भर्ती (Teacher Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आयोग (जेएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर PGTTCE-2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

झारखंड एसएससी द्वारा जारी  नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेएसएससी पीजीटी भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2022 से शुरू होंगे. जो उम्मीदवार इस भर्ती (JSSC PGT Teacher Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 23 सितंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन के लिए 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक का समय मिलेगा. भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, चयन प्रक्रिया आदि नीचे देख सकते हैं.

JSSC PGT Teacher Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
JSSC भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों को भरा जाएगा जिसमें रेगुलर पीजीटी के लिए 2855 रिक्तियां और बैकलॉग के लिए 265 रिक्तियां शामिल हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदकों के पास बी.एड परीक्षा पास होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

जेएसएससी पीजीटी टीचर भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों को का चयन दो चरणों के आधार किया जाएगा. सबसे पहले मुख्य लिखित परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर-1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा से 100 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे जबकि पेपर-2 जिस विषय में भर्ती होनी है उस विषय से 300 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 

आवेदन शुल्क
आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है.

वेतन
पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक वेतन मिलेगा.