IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, इस तरह करें आवेदन 

IPPB Recruitment 2022 Details: इन 650 पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई 2022 निर्धारित की गई है. 

 

India Post Payments Bank Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की तरफ से ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पेमेंट्स बैंक ने एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के जरिए डाक विभाग देशभर में 650 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों को भरेगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा. चलिए आपको इस भर्ती की डिटेल बता देते हैं. 

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 10 मई 2022 

आवेदन की आखिरी तारीख- 20 मई 2022 

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 मई 2022  

लिखित परीक्षा की तारीख- जून 2022   

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जून 2022  

रिजल्ट जारी होने की तारीख- जून 2022 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा  

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट होने चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रूप में काम करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.  

आवेदन शुल्क और चयन की प्रक्रिया  

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.  

इस तरह करें आवेदन 

1. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ippbonline.com पर जाएं. 

2. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें. 

3. अब उम्मीदवार के सामने एक नई स्क्रीन खुल जाए यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें. 

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद डिटेल सेव कर लें. 

5. इसके बाद उम्मीदवार अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें और आवेदन पत्र करने के लिए अन्य जानकारी भरें. 

6. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.