CRPF Recruitment : सीआरपीएफ में आवेदन का आखिरी मौका, इस दिन से पहले भरे फार्म

सीआरपीएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था

 

सीआरपीएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें कुल 1458 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होनी है। इन पदों को भरने के लिए विभाग ने 4 जनवरी से आवेदन मागें गये थे, जिसकी समाप्त सीमी 25 जनवरी रखा गया है। अगर आपने अब तक फार्म  नहीं भरा तो इसको आप लास्ट डेट यानी 25 जनवरी से पहले फार्म को भरवा सकते है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर फार्म को भर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती

सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पर कुल 1458 रिक्त पद भरने है, जिसमें से सब इंस्पेक्टर के लिए 143 पद तो हेड कॉन्स्टेबल के लिए 1315 पद के लिए आवेदन मागें गए है। इच्छुक उम्मीदवार इसको आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। 

सीआरपीएफ की भर्ती के लिए उम्मीदवार की उर्म 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। शिक्षा में आवेदक की 12वीं पास मान्यता बोर्ड से होनी जरुरी है।

दोनों पदो का वेतन

असिस्टेंट सब इंसेक्टर के पद पर उम्मीदवारों को 5th Pay commission तहत 29200 से 92300 रुपये का वेतन मिलेगा।

हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों 5th Pay commission तहत 25500 से लेकर 81100 रुपये का वेतन मिलेगा।