IOCL में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 

IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. अभ्यर्थी आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

 

 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वेकेंसी के तहत आईओसीएल (IOCL) जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आईओसीएल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के कुल 19 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मई 2022 तय की गई है.          

वैकेंसी डिटेल 
1. जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV (प्रोडक्शन)- 18 पद 
2. जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)-1 पद 

सैलरी 
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को आईओसीएल की तरफ से प्रति माह 25,000 रुपए से लेकर 1,05,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. 

शैक्षिक योग्यता 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने केमिकल, रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) में बीएससी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो. बता दें कि एससी व एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए पासिंग प्रतिशत 45 फीसदी तय किया गया है. साथ ही अभ्यर्थी को कम से कम एक साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. 

ऐसे करें आवेदन 
1. अभ्यर्थी सबसे पहले आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com या www.iocrefrecruit.in पर जाएं. 
2. इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप मांगी गई सभी जरूरी जानकारी सही ढंग से भरें. 
4. इसके बाद आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अपनी फोटो अपलोड कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
5. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास जरूर रख लें.