हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हज़ार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट की आ गई फाइनल डेट ! सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की इस दिन तक होगी ज्वाइनिंग  

 

हरियाणा में ग्रुप सी CET मेंस परीक्षा पर अपडेट सामने आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी गई है. 

हरियाणा में ग्रुप सी के करीब 32 हजार पदों के लिए 15 जून से स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू होंगे जो जुलाई महीने तक चलेंगे. 

खाली पदों के चार गुणा अभ्यर्थियों कों टेस्ट में शामिल किया जाएगा. जुलाई के आखिर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

इसके बाद, अगस्त या सितंबर में ग्रुप डी के 12 हजार पद के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित होगा. 

आपको  बता दें कि HSSC की तरफ से लक्ष्य बनाया गया है कि 31 दिसंबर 2023 तक 60 हज़ार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 

ग्रुप सी के 32 हज़ार पद, ग्रुप डी के 12 हज़ार पद और शिक्षकों के 7,500 पद और 6,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती इसी दौरान की जाएगी.