Teacher Recruitment 2023: यहां निकली पीजीटी टीचर की 3000 से ज्यादा सरकारी वेकेंसी, 1.51 लाख रुपये तक सैलरी, जल्द करें आवेदन

 

JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पीजीटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पीजीटी पदों पर 3000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (जेएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.

झारखंड पीजीटी टीचर भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया 04 मई 2023 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3120 पीजीटी भर्ती जाएंगी. इनमें 2855 पद नियमित हैं जबकि 265 बैकलॉग श्रेणी के हैं. आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

जेएसएससी पीजीटी भर्ती 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 5 अप्रैल, 2023

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 4 मई, 2023

आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 6 मई, 2023

ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन का मौका: 10 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधि विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीएड एग्जाम पास किया हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकत 40 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट की डिटेल्स नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एसएससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं.

इतना मिलेगा वेतन
पीजीटी पदों पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.