SSC CGL Notification 2023: कल केंद्र सरकार के विभागों में निकलेगी हजारों पदों पर नई भर्तियां, जानें इससे जुड़ी खास बातें

 

SSC CGL Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कल 1 अप्रैल को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) 2023 का नोटिफिकेशन जारी करेगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बुधवार को जारी एसएससी कैलेंडर के मुताबिक सीजीएल 2023 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक होगी। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। सीजीएल 2022 की भर्ती में 37 हजार पदों पर भर्ती निकली थी।

एसएससी सीजीएल के जरिए इन पदों पर निकलती हैं भर्तियां 


इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट आदि पदों पर वैकेंसी निकलती हैं।

आयु सीमा 


कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की जाती है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

योग्यता 


अधिकांश पदों के लिए साधारण ग्रेजुएशन मांगी जाती है। जबकि कुछ पदों के लिए 12वीं में मैथ्स अनिवार्य या फिर  कुछ में स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री मांग ली जाती है। 

एग्जाम पैटर्न


सीजीएल 2022 भर्ती से एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। हालांकि यह अभी नहीं कहा जा सकता कि सीजीएल 2023 में भी 2022 वाला पैटर्न जारी रहेगा या नहीं। सीजीएल 2022 भर्ती में दो चरण रखे गए हैं जबकि इससे पहले तीन चरण (टीयर-1, 2 और 3) होते थे। दूसरे चरण की परीक्षा में गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों की संख्या काफी कम कर दी गई है।

पहले चरण की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पूर्व की तरह जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेंस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड तथा इंग्लिश कांप्रिहेंशन के 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा यानी पूरी परीक्षा 200 नंबर की होगी।