HKRN के तहत होगी नई भर्तियां, योग्यता 12वीं पास, देखें आवेदन का तरीका

 

HKRN Roadways Recruitment 2023: हरियाणा में नौकरी की तलाश करने वालों के खुशखबरी है। जी हाँ, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Conductor Vaccancy) के तहत जल्द 1100 से ज्यादा परिचालकों के पदों पर भर्ती जारी होगी। जिसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (HKRN Sarkari Jobs) ने खाली पदों का विवरण भेजा है। 

यह भर्ती नई बसे शामिल होने के बाद की जा रही है। (HKRN Vacancy 2023) जिसके संबंध में जल्द आधिकारिक नोटिस जारी होगा। जिसमे आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जायेगी। बता दें की HKRN मे DRIVER और हेल्पर की भर्ती भी होगी जिसकी परिचालक पद की योग्यता इस प्रकार है - 

1. दसवीं पास डीएमसी

2. परिचालक अनुज्ञप्ति पत्र

3.. हिन्दी / संस्कृत की जानकारी मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या उच्च शिक्षा

4. आयु 18-42 वर्ष।

5. परिवार पहचान पत्र हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 अधिसूचना का विवरण विभाग का नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN Driver)

पद का नाम ड्राइवर कुल पदों की संख्या विभिन्न पद कार्य क्षेत्र हरियाणा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in

HKRN Conductor Jobs शैक्षणिक योग्यता :

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखे. हरियाणा रोडवेज हेल्पर भर्ती योग्यता मैट्रिक हिन्दी / संस्कृत सहित सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई. आवेदक मैडिकली फिट होना चाहिये। आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।