HSSC का बड़ा फैसला! एक कैटेगरी में मान्य होगा एक ही कैंडिडेट, जानें क्या है ये नया प्लान  

Group C की भर्ती में चार गुणा से अधिक कैंडिडेट्स को बुलाने के फार्मूले के बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जानकारी दी है।
 

HSSC : Group C की भर्ती में चार गुणा से अधिक कैंडिडेट्स को बुलाने के फार्मूले के बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जानकारी दी है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आयोग ने इस संबंध में एक हलफनामा दायर किया है। वहीं आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी के बताया कि एक ग्रुप में एक से ज्यादा कैटेगरी के लिए एक कैंडिडेट को ही योग्य माना गया है। 

आयोग का कहना है कि अगर एक-एक कैटेगरी के अनुसार छंटनी करते तो बार-बार मेरिट वाले कैंडिडेट्स ही रिपीट होंगे। इसलिए आयोग की ओर से अन्य कैटेगरी के लिए दूसरों को मौका दिया गया है। इसी आधार पर आयोग ने चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया है। चार गुना कैंडिडेट्स  का चयन करने के बाद यदि किसी श्रेणी में कैंडिडेट्स की कमी रह गई तो उस श्रेणी से अधिक कैंडिडेट्स को योग्यता के आधार पर समायोजित किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, ग्रुप में चार गुना से अधिक कैंडिडेट्स की अधिसूचना के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की गई है। यदि ग्रुप में चार गुना से अधिक उम्मीदवारों को नहीं लिया जाता तो संभावना है कि कोई कंपीटिशन नहीं होगा। आयोग ने अपनी अपील में कहा है कि सिंगल बैंच के जज ने कहा है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए, ताकि पता चल सके कि उनका मुकाबला किसके साथ है। 

कहा जा रहा है कि सिंगल बैंच का ये अवलोकन किसी भी तरह से एग्जाम के आयोजन को प्रभावित नहीं करेगा। जिस कैंडिडेट के साथ कंपटीशन कर रहा है, उसका नाम पहचान परीक्षा के परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकता, क्योंकि परीक्षा योग्यता के आधार पर पास की जाएगी न कि नाम से।