HSSC Recruitment: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, यहां 30 हजार से ज्यादा पद पर होगी भर्ती

 

HSSC Group C Recruitment 2023 Vacancy Increased: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत आने वाले पद की संख्या में इजाफा किया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अब कुल 31,902 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इस बाबत एचएसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – hssc.gov.in. कमीशन का कहना है कि कई विभागों से अतिरिक्त पोस्ट की मांग आयी थी. इस पर काम करते हुए वैकेंसी की संख्या बढ़ाई गई है.

क्या लिखा है नोटिस में

कमीशन का कहना है कि उन्हें बहुत से नए विभागों से बहुत से नये पद प्राप्त हुए हैं. इसके बाद कुल पद की संख्या 31529 से बढ़ाकर 31902 कर दी गई है. अब पदों की टोटल कैटेगरी 401 हैं जिन्हें 63 ग्रुप में कैटेगराइज किया गया है. ऑनलाइन एप्लीकेशन में कुछ विलंब हुआ है लेकिन आवेदन जल्द ही शुरू होंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

कुछ ऐसा है वैकेंसी का हाल

एचएसएससी की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन और कमीशन वगैरह में कैंडिडेट्स की नियुक्ति होती है. इनका विवरण बताना हो तो कह सकते हैं कि 6392 कॉमन ग्रेजुएट लेवल पोस्ट, 5762 हायर सेकेंडरी लेवल पोस्ट, 1647 स्टोनोग्राफर, 2063 फायर ऑपरटेर कम ड्राइवर, 6484 एएलएम/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रीशियन, 1554 स्टाफ नर्स, 880 जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद शामिल हैं. ये कुछ ही पद का विवरण है, वैकेंसी और भी हैं.

नहीं देना होगा शुल्क

बता दें कि हरियाणा सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर महीने में किया गया था और और कुल 3,57,562 कैंडिडेट्स का चयन हुआ था. वे कैंडिडेट्स जो भर्ती प्रक्रिया के तहत निकले विभिन्न पद के लिए जरूर अर्हता पूरी करते हैं, वे संबंधित पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इन पद पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. एचएसएसएससी ग्रुप सी एग्जाम 13 मई से 15 जुलाई 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे.