HSSC ने नौकरी की जॉइनिंग के लिए लगाई अजीबो-गरीब शर्तें, पढ़े पूरा शपथ पत्र
HSSC Joining Shapath Patra
उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज में हो रही खाली पदों पर नियुक्तियों में नौकरी जॉइनिंग करने के लिए कर्मचारियों से शपथ पत्र लिया जा रहा है. इस शपथ पत्र में भरवारा जा रहा है कि मैंने दहेज नहीं लिया है, आगे दहेज नही लूंगा, दूसरी बीवी नहीं रखूंगा, साथ ही नई पेंशन स्कीम को अपनाऊंगा.
अगर शपथ पत्र हुआ झूठ तो नहीं मिलेगी नौकरी
नौकरी जॉइनिंग के दौरान उम्मीदवार के सभी दस्तावेज की जांच की जाएगी. इसी के साथ ही शपथ प्रमाण पत्र की भी जांच की जाएगी अगर इस दौरान इनमें से कोई भी दस्तावेज या आपका शपथ प्रमाण पत्र झूठ निकलता है तो इस समय आपकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी. साथ ही आप पर अलग से कार्रवाई भी की जाएगी.
इसी के साथ ही अगर कोई उम्मीदवार ऐसा लगा हो जिसकी शादी हो चुकी हैं तो उसे ऐसा पत्र देना होगा कि उसने अपनी शादी में कोई भी दहेज नहीं लिया है. बता दे की शपथ प्रमाण पत्र को अपनी पत्नी पिता तथा ससुर के हस्ताक्षर कराकर ही विभाग में जमा करना होगा.
नियुक्ति के 15 दिनों के अंदर देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट
HSSC के तहत निकाली गई भर्ती में अगर कोई उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए नियुक्त होता है तो उसे अपना शपथ पत्र देना होगा, जिसमें लिखा हुआ होता है कि मैंने शादी करते समय कोई भी दहेज नहीं लिया है, ना ही मैं आगे कभी दहेज की डिमांड करूंगा और नहीं कभी दहेज को स्वीकार करूंगा. जब तक मेरी पहली पत्नी जिंदा हैं तब तक मैं दूसरी पत्नी नहीं रखूंगा, साथ ही मैं नहीं पेंशन स्कीम को भी अपनाऊंगा.
नौकरी की नियुक्ति के लिए आपको इस शपथ पत्र को हस्ताक्षर कराकर विभाग को देना होगा तथा नियुक्ति के 15 दिन के अंदर ही आपको मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर विभाग को सत्यापित कर देना है.