HSSC CET Mains Exam Update: हरियाणा सरकार का 5 अंकों के क्लेम पर बड़ा फैसला, सभी युवकों के नाम होंगे सार्वजनिक
HSSC CET Mains Exam Update: हरियाणा में ग्रुप सी की 32000 नौकरियों के लिए सीईटी पास कर चुके युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है।
दरअसल जिन युवाओं ने सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 नंबरों के लिए क्लेम किया है, अब सरकार उनके नाम भी सार्वजनिक करेगी
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की इन नौकरियों के लिए 268469 आवेदकों ने नौकरियों में सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंकों का लाभ प्राप्त करने की दावेदारी की है
हरियाणा सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक अतिरिक्त प्रदान करती है जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है पिता की मृत्यु हो चुकी है कोई महिला विधवा है और आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर है
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले अपने स्तर पर सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अतिरिक्त अंकों के लाभ की दावेदारी करने वाले युवाओं की वेरिफिकेशन कराई,
जिसके बाद करीब 100000 युवाओं ने यह वेरीफाई करवा दिया कि उनके पांच अतिरिक्त अंकों के लाभ की दावेदारी सही है
लेकिन 1.68 लाख युवाओं ने अपनी दावेदारी के पक्ष में किसी तरह का प्रमाण नहीं दिया
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह चौधरी के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सॉफ्टवेयर बंद हो गया है
अब सारी तरह की जांच पड़ताल के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि बचे हुए युवाओं को दोबारा आवेदन का मौका दिया जाए या नहीं
इस बारे में सरकार के साथ भी चर्चा होगी साथ ही यह भी नीतिगत फैसला लिया जा चुका है
जिन युवाओं ने सामाजिक आर्थिक आधार पर नौकरियों में 5 अतिरिक्त अंक प्राप्त करने की दावेदारी है
उनके नाम सार्वजनिक किए जाए ताकि गलत दावेदारी पर वह स्वयं अपनी दावेदारी वापस ले सके
और उसके खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत आने पर उनकी दावेदारी को सीआईडी और पुलिस से जांच कराने के बाद उसे रद्द किया जा सके
इन आवेदनों के सार्वजनिक होने के बाद कोई आम आदमी भी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है
आपको बता दें कि सीईटी के मेन एग्जाम के लिए 3.59 लाख युवाओं में से 3.26 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं
वहीं नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की साइट शुक्रवार को रात 12:00 बजे बंद हो गई है
अब ग्रुप सी की नौकरियों के लिए आवेदनों की जांच करने के बाद कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बाकी बचे हुए युवाओं को दोबारा आवेदन करने का एक और मौका दिया जा सकता है
साथ ही अगर किसी आवेदक के फार्म में कोई गलती हो गई है तो उसे भी सुधारने का मौका दिया जा सकता है