HKRN Jobs: हरियाणा रोडवेज में HKRN के जरिये होगी भर्ती, युवाओं की होगी बल्ले बल्ले

हरियाणा में रोजगार की बाट जोह रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि हरियाणा परिवहन विभाग में कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से क्लर्क सहित कई अन्य पदों को भरा जाएगा।

 

HKRN Jobs 2023: हरियाणा में रोजगार की बाट जोह रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि हरियाणा परिवहन विभाग में कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से क्लर्क सहित कई अन्य पदों को भरा जाएगा। इस बारे में विभाग द्वारा प्रदेश के सभी डिपो महाप्रबंधकों को पत्र लिखते हुए स्टाफ का पूरा डाटा मांगते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

बता दें कि पहले से ही घाटे में चल रहे हरियाणा परिवहन विभाग की पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से हड़ताल पर चल रहे क्लर्कों ने परेशानी और बढ़ा दी है। जिसके चलते विभाग का कार्य बाधित हो रहा है। हालांकि ज्यादातर डिपो में अस्थाई कर्मचारियों द्वारा क्लर्क संबंधित कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सितंबर महीने में नई भर्ती प्रक्रिया सभी डिपो स्तर पर शुरू हो जाएगी।

परिवहन विभाग के निदेशक द्वारा डिपो महाप्रबंधकों को लिखे गए पत्र के अनुसार विभाग में लिपिक, स्टैनो टाइपिस्ट हिंदी व टिकट वैरिफायर के पदों की स्वीकृत, भरे व खाली पदों की सूचना मांगी गई है। साथ ही लिखा गया है कि डिपो में डिमांड अनुसार कौशल रोजगार निगम के पदों पर भर्ती की जानी है।

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

चरखी दादरी डिपो महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने पत्र की पुष्टि करते हुए कहा है कि विभाग द्वारा HKRN के माध्यम से क्लर्क, स्टोनाे टाइपिस्ट हिंदी व टीवीएफ की भर्ती की जाएगी। इस पत्र में डिपो में रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है। जल्द ही HKRN के माध्यम से इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। वहीं रोड़वेज विभाग में HKRN के माध्यम से हो रही भर्ती का कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताते हुए स्थाई भर्ती की मांग उठाई है।