Haryana Police Constable Recruitment High Court Stay : हरियाणा में 5500 पुरुष पुलिस सिपाही भर्ती पर रोक, दूसरी सूची में शामिल 2413 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटकी, जानिए पूरा मामला  

हरियाणा में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 5500 पुरुष पुलिस सिपाही भर्ती पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट में 41 याचिकाकर्ताओं ने सरकार की नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी पर आपत्ति जताई है।
 

Haryana Police Constable Recruitment High Court Stay : हरियाणा में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 5500 पुरुष पुलिस सिपाही भर्ती पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट में 41 याचिकाकर्ताओं ने सरकार की नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी पर आपत्ति जताई है। जिसके चलते भर्ती की दूसरी सूची में शामिल 2413 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई है। हाईकोर्ट ने यह आदेश एक पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है।

बता दें कि हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में अभ्यर्थियों ने कहा है कि सरकार ने पुरुष और महिला सिपाही के 6600 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। परीक्षा के बाद सभी प्रक्रिया पूरी गई, लेकिन नियुक्ति में सरकार ने नॉर्मलाइजेशन की पॉलिसी अपनाई। 

हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया था कि जब तक याचिका पर सुनवाई हो रही है तब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि यह सब मौखिक रूप में था। इसके बाद भी याचिका विचाराधीन रहते हुए सरकार ने पुरुष सिपाही भर्ती को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए।