Haryana news : हरियाणा में आशा वर्कर फिर भरेगी हुंकार, मिशन डायरेक्टर ऑफिस का आशा वर्कर्स करेंगी घेराव

 
 हरियाणा में आशा वर्कर फिर भरेगी हुंकार, मिशन डायरेक्टर ऑफिस का आशा वर्कर्स करेंगी घेराव

ब्रेकिंग
झज्जर:-

प्रदेश भर की आशा वर्कर एक बार फिर से भरेंगी हुंकार।

28 नवम्बर को चंडीगढ़ स्थित मिशन डायरेक्टर ऑफिस का आशा वर्कर्स करेंगी घेराव।

26 से 28 तक किसान मजदूर संगठनो के साथ मिलकर राजभवन घेरेंगी आशा वर्कर।

सरकार के रवैया से नाराज हैं आशा वर्कर।

73 दिन चली हड़ताल के बावजूद अब तक नहीं मिला है बढ़ा हुआ वेतन।

आशा वर्करों का आरोप- सरकार ऑनलाइन काम का बना रही दबाव।

ऑनलाइन काम नहीं करने पर आशा वर्करों को हटाने के लिए दी जा रही चेतावनी।

सरकार द्वारा ऑनलाइन काम करने के लिए दिए गए डिवाइस नहीं कर रहे काम।

आशा वर्करों की सरकार को दो टूक।

अगर सरकार ने नहीं मानी मांगे, तो फिर होगा बड़ा आंदोलन।