Haryana news : हरियाणा में जेजेपी ने खेल प्रकोष्ठ में 22 जिला संयोजकों समेत 32 पदाधिकारी नियुक्त किए, देखिये पूरी लिस्ट

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।
 

Haryana news : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप मलिक कोच व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद खेल प्रकोष्ठ में 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। 

जेजेपी खेल प्रकोष्ठ में ओम प्रकाश ओमी, संजय कोच उमरा और समुंद्र पहलवान को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं। सुमेर घनघस को प्रदेश प्रधान महासचिव, सीलू पहलवान को प्रदेश संगठन सचिव, प्रदीप डांगी और परमिल चाहर को प्रदेश प्रचार सचिव, रमेश कोच को प्रदेश कार्यालय सचिव, आरिफ खान को प्रदेश प्रवक्ता और सुशील पहलवान सिना को आईटी कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा जेजेपी खेल प्रकोष्ठ में अंबाला जिले में हरबंस, भिवानी में विनय परमार कलिंगा, दादरी में लीला राम, फरीदाबाद में अलकेश लांबा, फतेहाबाद में पूर्ण नारंग, गुरुग्राम में जितेंद्र यादव, हिसार में अजय मलिक, झज्जर में जितेंद्र तिल्ले, जींद में रामनिवास धोला पहलवान, कैथल में सेवा बालू, करनाल में राजेश मंजुरा और कुरुक्षेत्र में गुलाब सिंह को जिला संयोजक बनाया है।

 महेंद्रगढ़ जिले में रमेश इसराना, मेवात में तसलीम पहलवान, पलवल में मुकेश चौहान, पंचकूला में सुरेन्द्र चड्ढा, पानीपत में रणबीर गुलिया, रेवाड़ी में धर्मबीर पहलवान, रोहतक में प्रवेश कंशाला, सिरसा में कादर खान, सोनीपत में जगमेंद्र दहिया और यमुनानगर में मुनीष चड्ढा खेल सेल के जिला संयोजक होंगे।