Haryana news : हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान

 

Haryana news : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा में जिन किसानों के ट्यूबवेल की गहराई 100 फुट से ज्यादा है और उनका कनेक्शन सोलर पावर का है तो उनके लिए राज्य सरकार ने बिजली का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
 
यह जानकारी डिप्टी सीएम ने आज विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2023 को बाढ़डा विधानसभा की विधायक श्रीमती नैना चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा था दक्षिणी हरियाणा में ट्यूबवेलों की गहराई 100 फुट से भी ज्यादा हो गई है जिसके कारण सोलर पावर की मोटर जमीन से पानी की निकासी करने असमर्थ हैं। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि दक्षिणी हरियाणा के 100 फुट से ज्यादा गहराई वाले सोलर ट्यूबवेलों को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।
 
उन्होंने आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर उतरी हरियाणा में भी यह स्कीम लागू कर दी जाएगी।