हरियाणा में जल्द होगी 12 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, एचटेट पास उम्मीदवार कर पाएंगे आवेदन 

 

चंडीगढ़ | हरियाणा में शीघ्र ही 12 हजार से ज्यादा शिक्षक भर्ती किए जाएंगे. राज्य सरकार ने TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक) के इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सितंबर महीने से ही शुरू करने का निर्णय लिया है. विशेष बात यह है कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की अपेक्षा केवल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे. सीटेट को एचटेट के बराबर मानने के निर्णय को प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है. TGT के 7421 तथा 5000 पीजीटी शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. 

पहले आवेदन करने वालों को आयु-फीस में छूट 

शिक्षकों की यह भर्ती वर्ष 2016-17 के बाद होने जा रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने वर्ष 2019, 2020 व 21 में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती निकाली थी जिनमें 9361 पदों के लिए 27.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भेजे थे. सामाजिक आर्थिक आधार व अनुभव के अंकों को लेकर नए मानदंड निर्धारित किए जाने के कारण सरकार ने जनवरी और मार्च में पदों को वापस ले लिया. पहले आर्थिक सामाजिक आधार पर 10 अंक दिए जाते थे जिन्हें घटाकर पांच कर दिया गया. अब नए सिरे से पदों का विज्ञापन जारी होगा तथा आवेदन मांगे जाएंगे. पहले आवेदन करने वालों को आयु और फीस में छूट रहेगी 

CTET को सुबह HTET के समान दर्जा, दोपहर को फैसला वापिस  

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महाबीर सिंह की तरफ से सोमवार सुबह सीटेट को एचटेट के बराबर का दर्जा देने का पत्र जारी किया गया तथा जिसके बारे में एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की. चेयरमैन ने तर्क रखा कि अगर ऐसा हुआ तो पड़ोसी राज्यों से ज्यादा युवा भर्ती होंगे और हरियाणा के युवा नौकरी से वंचित रह जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की और दोपहर बाद ही सरकार ने सीटेट को एचटेट के समान दर्जा देने का फैसला बदल दिया. 

टीजीटी के इन पदों पर होगी भर्ती 

आर्ट्स (मेवात)- 260, शेष हरियाणा- 1443 

शारीरिक शिक्षा (मेवात)- 246, शेष हरियाणा- 821 

साइंस (मेवात)- 234, शेष हरियाणा- 1297 

संगीत (मेवात)- 1, शेष हरियाणा- 10 

उर्दू (मेवात)- 100, शेष हरियाणा- 21 

इंग्लिश- 1751 

हिंदी (मेवात)- 106 

होम साइंस (मेवात)- 6, शेष हरियाणा- 73 

गणित (मेवात)- 93 

सामाजिक विज्ञान (मेवात)- 83 

संस्कृत (मेवात)- 212, शेष हरियाणा- 714 

पंजाबी विषय के पदों पर भी भर्ती होगी. 

फरवरी 2023 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य 

शिक्षक भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पूरी तैयारी कर ली है. HPSC के सचिव डॉ. यश गर्ग ने कहा कि जल्द ही PGT के पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा. वहीं, HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि इसी हफ्ते टीजीटी के पदों को विज्ञापित कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. हमारा प्रयास है कि यह भर्ती फरवरी 2023 तक पूरी हो जाए.