SBI Bank Scheme: भारतीय स्टेट बैंक लेकर आया तगड़ी स्कीम, 3 लाख रुपए तक का मिल रहा ब्याज, जाने क्या है पूरी स्कीम

 ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिटेल टर्म डिपॉजिट (एफडी) योजनाओं में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।
 

SBI Bank Scheme:  ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिटेल टर्म डिपॉजिट (एफडी) योजनाओं में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। एसबीआई नियमित ग्राहकों के लिए 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6 फीसदी सालाना ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर मिल रहा है।

इसके अलावा एसबीआई रिटेल टर्म डिपॉजिट में नई स्कीम सर्वोत्तम (SARVOTTAM) ऑफर कर रहा है, जो 1 साल और 2 साल के टेन्योर के लिए है। सबसे अच्छी योजना गैर प्रतिदेय सावधि जमा है। यानी इस स्कीम में प्री-मेच्योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है। जबकि बेस्ट स्कीम में 40 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज पाने के लिए डिपॉजिट 15 लाख रुपए से ज्यादा और 2 करोड़ रुपए से कम होना चाहिए।

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक बेस्ट (नॉन-कॉलेबल) डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट में 1 साल और 2 साल की अवधि के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें नियमित ग्राहकों को 7.1 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की जमा पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, 2 साल की अवधि के लिए नियमित ग्राहकों को 7.4 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक की इस योजना की ब्याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं।

₹20 लाख जमा पर कितना ब्याज
SBI FD कैलकुलेटर के मुताबिक बेस्ट स्कीम में 2 साल के लिए 20 लाख जमा करने पर मैच्योरिटी पर 23,15,892 रुपये मिलेंगे. इस तरह 2 साल में सिर्फ ब्याज से 3,15,892 रुपए की कमाई होगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 23,38,728 रुपये मिलेंगे। इसमें सिर्फ ब्याज से 3,38,728 रुपये की आय होगी।

एसबीआई ने फरवरी में जमा दरों में बढ़ोतरी की थी

एसबीआई ने पिछले महीने अलग-अलग मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। बैंकों की ओर से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।