Post Office: बच्चों के शादी विवाह पढ़ाई की टेंशन करें खत्म, पोस्ट ऑफिस की योजना में करें निवेश

 

Post Office: अगर आप सही तरह के निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस स्कीम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनक स्कीम के बारे में, जिसमें एक बार निवेश करके आप काफी कम समय में लाभ उठा सकते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने मंथली इनकम वाली इस स्कीम पर ब्याज दर को 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। ऐसे में स्कीम से काफी लाभ कमाया जा सकता है।

इस स्कीम में मंथली पैसा निवेश कर इनकम कर सकते हैं। यहां पर निवेश किया गया सारा पैसा सेफ रहता है। इस स्कीम में 5 सालों के बाद पूरा पैसा मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस नें इसमें ज्वाइंट और सिंगल दोनों तरह के खाते खोलने की सुविधा दी है। काफी सारे लोग हैं जो कि रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

हर महीने इतनी होगी इनकम

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ब्याज दर को बढ़ॉाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है। इसके सिंगल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट खाते पर 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यदि आपने इस योजना में 9 लाख रुपये जमा किए हैं तो 6.7 फीसदी साल में ब्याज दर के हिसाब से 1 साल का कुल ब्याज 60300 रुपये हो जाएगा। इस तरीके से आप प्रत्येक माह 5025 रुपये का ब्याज प्राप्त करेंगे। वहीं 4.5 लाख रुपये जमा करने पर हर महीने 2513 रुपये ब्याज मिलेगा।

बच्चे के नाम ओपन करा सकते हैं खाता

आपको बता दें ये खाता 10 साल से अधिक आयु के बच्चों के नाम पर भी ओपन किया जा सकता है। अगर आप अपने बच्चे के नाम पर ये खाता ओपन कराते हैं तो प्रत्येक माह आपको जो भी ब्याज मिलेगा उससे बच्चे की स्कूल की फीस जमा कर सकते हैं।

कैसे ओपन होगा पोस्ट ऑफिस खाता

बता दें इसके लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता होना चाहिए। इसमें 2 पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डाइविंग लाइसेंस आदि है। इस दस्तावेजों को ले जाकर  POMIS का फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को आप ऑनलाइन तरीके से भी डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के साथ में नॉमिनी का नाम भी देना होता है। खाता खुलने पर 1000 रुपये का कैश ये चेक के माध्यम से जमा करना होगा।