PM Kisan Yojana:  किसान जल्द निपटा लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का फायदा

 
 

PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। किसानों को ये राशि 2-2 हजार की 3 किस्तों के रुप में मिलेगी।

पीएम मोदी ने इस साल 28 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 16वीं किस्त जारी की थी। किसानों के खाते में ये रकम डीबीटी के जरिए से भेजी गई।

किसानों के खाते में ये रकम 4 महीने के बीच में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में सेंड किया जाता है 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में अब तक 3 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

जानें कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप पीएम किसान स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी रजिस्ट्रेशन करा लें। ऐसे में रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस काफी आसान होता है। चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इसके लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in के पोर्टल विजिट कर फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।

वहीं न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार और मोबाइल नंबर डालकर राज्य को सेलेक्ट कर लें।

वहीं ओटीपी डालकर प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन का चुनाव करें।

वहीं पूछी गई सारी जानकारी डिटेल्स भरकर आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक कर लें।

मोबाइल नंबर पर आएं और ओटीपी को भरकर खेत से जुड़ी डिटेल्स और दस्तावेजों को अपलोड कर लें।

सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पूरा कर मैसेज आएगा।