New Rules From 1st October : कल से होने जा रहे कई बड़े बदलाव, देखिये पूरी लिस्ट 

अक्टूबर का महीने शुरू होने में चंद घंटे ही बाकि रह गए हैं। हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 अक्‍टूबर से कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं ।
 

New Rules From 1st October : अक्टूबर का महीने शुरू होने में चंद घंटे ही बाकि रह गए हैं। हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 अक्‍टूबर से कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं । इन बदलावों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। 

हम आपको अक्टूबर में होने जा रहे इन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। चलिए आइए आपको बताते हैं अक्टूबर में होने जा रहे इन 5 बड़े बदलावों के बारे में।

 बता दें 30 सितंबर तक आप अपने पीपीएफ, पोस्ट ऑफिस सेव‍िंग स्‍कीम और सुकन्या समृद्धि योजना को आधार से लिंक कराएं। अगर आपने यह काम नहीं क‍िया तो 1 अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो सकता है। 

यानी आप अपने अकाउंट से क‍िसी तरह की लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इसलिए जरूरी है क‍ि समय रहते अपने वित्तीय खातों को आधार से ल‍िंक करा लें। 
 
दो हजार रुपये का नोट चलन से बाहर हो गया है।  इसे आप 30 स‍ितंबर से पहले बैंक में बदल लें।

 1 अक्टूबर से यदि आपके पास 2000 रुपये का नोट हुआ तो आप इसे नहीं बदल जाएंगे। 30 सितंबर 2023 नोट को बदलने का आखिरी दिन होगा।  इसके बाद 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर हो जायेगा। 

अगर आपका अक्टूबर में विदेश यात्रा  का प्लान है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि 1 अक्टूबर से व‍िदेश यात्रा महंगी होने जा रही है। 

जी हां, 1 अक्‍टूबर से आपको 7 लाख रुपये तक के टूर पैकेज के लिए 5 प्रत‍िशत टीसीएस (TCX) देना होगा।  उसके अलावा, 7 लाख रुपये से ज्‍यादा के टूर पैकेज के लिए 20 प्रत‍िशत टीसीएस देना होगा। 

एलपीजी (LPG) के अलावा तेल कंपन‍ियों की तरफ से सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमत में बदलाव क‍िया जाता है। 

आमतौर पर, हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के रेट बदलते हैं। इस बार भी संभावना है कि सीएनजी-पीएनजी के साथ एटीएफ के दाम भी बदल जाएं।