Haryana Ration Depot: हरियाणा में राशन डिपो के अलॉटमेंट पर रोक, आरक्षण मिलने के बाद इंतजार में बैठी थी महिलाएं

 

Haryana Ration Depot:  हरियाणा में राशन डिपो मिलने का इंतजार कर रही महिलाओं को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति निदेशालय ने सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर सस्ते राशन की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया रोकने के निर्देश दिए हैं।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पूरे प्रदेश में कुल 3224 नए राशन डिपो खोले जाने हैं। इनमें से 2382 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पिछले दिनों राशन डिपो लेने के इच्छुक लोगों से अंत्योदय सरल पोर्टल पर 7 अगस्त तक आवेदन मांगे थे। बाद में आवेदन की समय सीमा को बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया था। इस बीच राशन डिपो के आवंटन के नियम-कायदों को लेकर मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चला गया है। इसके बाद प्रदेश सरकार ने आवंटन प्रक्रिया को अगले आदेश तक रोक दिया है।