Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की ये बड़ी घोषणाएं, देखिए पूरी लिस्ट 

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

घोषणाएँ-

समालखा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर परिषद का दिया गया दर्जा

समालखा के 50 बेड की CHC को अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा

अस्पताल से सब डिविजनल ऑफ़िस तक के सीधे रास्ते का कराया जाएगा निर्माण

करहंस से पट्टी कल्याण तक के रोड को मंज़ूरी, समालखा नारायणा फाटक पर अंडरपास को मंज़ूरी 

समालखा बस स्टैंड के पास अंडर पास की घोषणा, चुलकाना धाम में 2 करोड़ रुपये से कराया जाएगा सौंदर्यीकरण

बापौली गाँव में 1 करोड़ 25 लाख रुपया की लागत से सब्ज़ी मंडी बनकर होगी तैयार, बापौली गाँव में पंचायत की ज़मीन मुहैया कराने पर बस स्टैंड को मिली मंज़ूरी

मार्केटिंग बोर्ड की 9 सड़कों के लिए 8.5 करोड़ रूपये की मंज़ूरी, PWD  की सड़कों के लिए 25 करोड़ रूपये की मंज़ूरी 

नगला आर ड्रेन पर बनाया जाएगा पुल 

रविदास समाज,कश्यप समाज के भवनों के लिए 11-11 लाख रुपये का अनुदान

अग्रवाल समाज को 2012 में मिली अस्पताल के लिए दो एकड़ ज़मीन का भी कराया जाएगा समाधान 

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत तहत समालखा नहीं आ सका, लेकिन जनआशीर्वाद के तहत यहाँ आया

पिछली सरकारों से दुगुने काम कम खर्च में किए, समालखा में अभी तक 57 घोषणाएँ की गई जिनमें से 42 पूरी हुई

1 महीने में भाखरा का स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर किया जाएगा

गन्नौर में 500 एकड़ में 5600 करोड़ की लागत से फल सब्जी मंडी तैयार की जा रही है

नई दिल्ली से दिल्ली के सराय काले ख़ाँ से पानीपत तक RRTS परियोजना के पैसे जमा कराए गए,जल्द ही योजना का टेंडर होकर कार्य शुरू होगा 

HSIIDC के 100-500 एकड़ तक का सेक्टर किया जाएगा विकसित 

दिसंबर 2014 को हमने सुशासन दिवस मनाने का संकल्प लिया 

उसी दिन से हरियाणा से तीन C Crime, Corruption और Cast based Politics को ख़त्म करने का कार्य कर रही है सरकार 

हरियाणा 1 हरियाणवी एक सिद्धांत पर चलते हुए सात S शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वावलंबन,सुरक्षा,सेवा स्वाभिमान और सुशासन जनता को देना किया जा रहा है सुनिश्चित