सुकन्या समृद्धि योजना की मदद से नहीं होगी पढ़ाई की चिंता, केवल 416 रुपये में मिलेगा लाखों का फायदा

 

नई दिल्ली : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार वाली शानदार बचत योजना मानी जाती है जिसका फायदा मिलना शुरु हो जाता है। इन योजनाओं की वजह से लोगों को फायदा मिलना शुरु हो जाता है। इसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम को लेकर लांच कर दिया गया है।

छोटी बचत स्कीम को लेकर सुकन्या सबसे शानदार योजना होती है। यह स्कीम लंबी अवधि की वजह से निवेशकों को फायदा मिलना शुरु हो जाता है। और बेटियों के नाम को लेकर चलने जा रही योजना में 3 गुना की बढ़ोतरी की संभावना मानी जा रही है। SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट के अलावा शानदार योजना का फायदा मिलने जा रहा है।

इसमें आप 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता कम से कम 250 रुपये जमा कर खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजन(Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना होने जा रहा है। सबसे अहम बात ये मानी जा रही है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल तक पहुंच जाती है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल तक निवेश करने के बाद फायदा मिल जाता है। बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़कर फायदा मिल जाता है।

इस योजना की बात करें तो आपकी ओर से जितना निवेश करने जा रहे हैं, मेच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना फायदा होने जा रहा है।मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम की मदद स अधिकतम 64 लाख रुपये तक की रकम का फायदा मिल सकता है।

इस योजना का कैसा मिलता है फायदा

सुकन्या समृद्धि योजना की बात करें तो निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट को लेकर फायदा ले सकते हैं। अगर बेटी की उम्र 18 साल पहुंच जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत हो जाती है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकालकर फायदा मिल जाता है।