Solar Street Light Scheme: हरियाणा के गांवों की गलियां होंगी जगमग, एकल सोलर स्ट्रीट लाइट योजना शुरु, जानिये कैसे मिलेगा लाभ

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में रात को गलियों में रोशनी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एकल सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार्य किया जा रहा है।
 

Solar Street Light Scheme: हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में रात को गलियों में रोशनी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एकल सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार्य किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी महेन्द्रपाल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग, हरेडा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रात के समय प्रकाश व्यवस्था को दुरस्त करने हेतु गलियों के लिए एकल सोलर स्ट्रीट लाईट लगवाने बारे योजना शुरू की गई है। इस योजना अनुसार सोलर स्ट्रीट लाईटों की प्राथमिकता पहले आओ-पहले पाओ की निति के आधार पर की जाऐगी।

अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने बताया कि इन स्ट्रीट लाईटों की कीमत 14,410 रुपये रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ व 16,500 रुपये बिना रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ होगी, जिस पर राज्य सरकार प्रति सोलर स्ट्रीट लाईट पर 4 हजार रुपये अनुदान के पश्चात 10,410 रुपये रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ व 12,500 रुपये बिना रिमोट मेमोरी सिस्टम के साथ उपलब्ध करवाई जाऐगी। 

इन सभी सोलर स्ट्रीट लाईटे जिला के इच्छुक सभी गैर वाणिज्यक संस्थान, जिला परिषद, नगर परिषद/निगम, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, पंजीकृत कॉलोनी, ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति इत्यादि अपना प्रस्ताव /मांग 30 जनवरी 2023 तक स्थानीय जिला विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 114-115 में उपलब्ध करवाये ताकि प्राप्त प्रस्ताव की सूची मुख्यालय को भिजवाई जा सके।