अब ऐसे आसानी से बनवाएं Ayushman Bhart Card, साथ लें जाएं ये जरूरी कागज

 

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा देता है।

इस योजना के तहत हेल्थ पर होने वाला खर्च इलाज कराने वाले को नहीं देना होगा। इस योजना में सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल फ्री होता है। हालांकि सरकार की इस योजना का फायदा आप तभी ले पाएंगे जब आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर होंगे या आपका आयुष्मान भारत का कार्ड बना होगा।

सबसे पहले आपको अपने आस-पास की पब्लिक सर्विस सेंटर में जाना है।

जहाँ आपको केंद्र के अधिकारी आपका नाम लिस्ट में चेक करेंगे।

यदि आपका नाम आयुष्मान योजना लाभार्थी लिस्ट में दर्ज होगा तभी आपको कार्ड मिलेगा ।

आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, राशन कार्ड

फोटो कॉपी, पास पोर्ट साइज फोटो आदि सभी को केंद्र के अधिकारी के पास जमा कर देना है।

जिसके बाद सिविक सेवा सेंटर अधिकारी द्वारा आपका पंजीकरण किया जायेगा।

पंजीकरण होने के पश्चात आपको अधिकारी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्रदान करेंगे।
 
पंजीकरण करने के 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड आप तक पहुँच जायेगा।
आपको बता देते है आप रजिस्टर्ड हॉस्पिटल्स में जाकर भी अपना आरोग्य कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अस्पताल में अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स

जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, राशन कार्ड फोटो कॉपी, पास पोर्ट साइज फोटोको साथ लेकर जाना है अब अस्पताल कर्मचारी आपका नाम आरोग्य सूची में चेक करेगा अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड दे दिया जायेगा।