Haryana CET Exam News: हरियाणा में इस दिन होगी ग्रुप डी CET परीक्षा, महीने बाद आएगा परिणाम
Haryana CET Exam News: हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा का आयोजन किया जाना है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी के लगभग 13,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जानी है. यह नियुक्तियां सीईटी परीक्षा में आए स्कोर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से की जाएगी. यानी कि उम्मीदवारों को इस परीक्षा के बाद अन्य और कोई परीक्षा नहीं देनी है. अभ्यर्थी भी लंबे समय से इस परीक्षा के इंतजार में है पर अब आयोग इस परीक्षा में बिल्कुल भी देरी नहीं करेगा.
11.50 लाख उम्मीदवार
लगभग 11.50 लाख उम्मीदवार ग्रुप डी सीईटी के लिए लाइन में है. ग्रुप सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET परीक्षा पहले आयोजित हो चुकी है और अब सभी उम्मीदवारों को ग्रुप डी के CET का इंतजार है. ग्रुप सी भर्ती मामला अभी कोर्ट में लंबित है पर ग्रुप डी के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.
1 महीने बाद रिजल्ट
परीक्षा होने के 1 महीने बाद इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी साफ कर दिया है कि हरियाणा के 18 जिलों के 1072 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप डी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
50 किलोमीटर के दायरे में होंगे महिलाओं के एग्जाम सेंटर
परीक्षा में जाने के लिए फ्री सफर के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. सभी की मांग है कि इस परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवार रोडवेज बसों से सफर करेंगे तो ऐसे में उन्हें फ्री सफर का लाभ दिया जाना चाहिए. इससे पहले हुई ग्रुप सी परीक्षा में ऐसा फैसला लिया गया था. अध्यक्ष की तरफ से यह जानकारी भी दी गई है कि महिलाओं के परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि NTA को निर्देशित किया गया है कि उनकी तरफ से जो एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे उन पर भी सही एड्रेस होना चाहिए.
चंडीगढ़ में भी बनाए गए परीक्षा केंद्र
सबसे विशेष बात यह है कि चंडीगढ़ में भी केंद्र बनाए गए हैं. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पंचकूला में भी इमरजेंसी केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर भी परीक्षा आयोजित हो सकती है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इन परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 11.84 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम दे पाएंगे.