नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में दाखिला के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया जारी, दो चरणों में होगी परीक्षा, यहां जान लें डिटेल्स 

 

NVS Class 6th Admissions 2024: जो अभिभावक अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हो तो उनके लिए खुशखबरी है की इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है। 

 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर आवेदन भरे जा सकते हैं। 

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 10 अगस्त 2023 है। 

आपको बता दें की स्‍टूडेंट्स को केवल एक बार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकता है।

 इससे अलग एक से ज्यादा कोई उम्मीदवार भाग नहीं ले सकता। वरना उसकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा। 


ये डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत 

निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार के डिटेल्‍स के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
फोटो
अभिभावक का हस्ताक्षर
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया आधार विवरण या निवास प्रमाण पत्र

दाखिला के लिए  ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉगिन करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर नेविगेट करें और 'NVS क्लास VI रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और जेएनवीएसटी आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्‍मिट करें.
स्‍टेप 5: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी ले लें.


JNVST 2024 परीक्षा दो चरणों में यहां होगी आयोजित 

 आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, पहला टेस्‍ट 04 नवंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिले, चंबा, किन्नौर, मंडी, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिले, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और लद्दाख के लेह और कारगिल जिले के लिए होगा।