Polytechnic Admission: हरियाणा के  पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू, इस तिथि तक खुला रहेगा टेक्नीकल एजुकेशन का पोर्टल, जान लें सारी डिटेल्स 

 

Polytechnic Admission:  पॉलीटेक्निक की पढ़ाई करने वालों के लिए सूचना है।

9 जून शुक्रवार से पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 इसके लिए टेक्नीकल एजुकेशन का पोर्टल 17 जुलाई तक खुला रहेगा।

 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा लेटरल एंट्री के लिए 13 जून मंगलवार से 24 जुलाई सोमवार तक पोर्टल ओपन रहेगा।

सोनीपत में एक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान है जिसमें अलग-अलग ट्रेड की कुल 660 सीटें हैं। 

दाखिले के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, लेकिन इसके बाद अपने अंकों की फिजिकल वेरीफिकेशन करवानी होगी।

 फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत और बीपीएस महिला पॉलीटेक्निक, खानपुर कलां में सेंटर बनाया गया हैं।


क्या कहना है प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार का 

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जून से 17 जुलाई तक, ऑनलाइन वेरीफिकेशन 9 जून से 18 जुलाई तक, 24 जुलाई को सांय 5 बजे के बाद मेरिट सूची जारी होगी।