KVS admission 2023: केवीएस फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए जारी कर सकता है पहली लिस्ट, जानिए कैसे करें चेक
KVS admission 2023: केवीएस फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए आज पहली लिस्ट जारी हो सकती है। केंद्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस यह लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी करेगा।
पैरेंट्स पोर्टल पर लॉग इन करके लिस्ट की जांच कर सकते हैं। इस लिस्ट में चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को कल यानी 21 अप्रैल, 2023 से एडमिशन लेना होगा। पेरेंट्स एडमिशन के समय अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं। वही दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी होगी
एडमिशन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
बर्थ सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, बीपीएल)
पैरेंट्स का सर्विस सर्टिफिकेट
रेसिडेंस प्रूफ।
एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी
पहली लिस्ट जारी होने के बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल और तीसरी 4 मई को जारी की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, केवीएस की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च, 2023 को शुरू हुआ था। केवीएस कक्षा 1 एडमिशन पर किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए पैरेंट्स को KVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।