KVS Admission 2023:  केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 से 10वीं तक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल 

​​​​​​​

 

जो पेरेंट्स अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय संगठन में करवाना चाहते हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दूसरी कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई है। 

दाखिले से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पैरेंट्स को नजदीकी KVS विद्यालय में जाकर संपर्क करें। 

दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 

बता दें कि KVS ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में वेबसाइट और मोबाइल अप्लीकेशन से किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी कक्षा व अन्य में दाखिले के लिए पैरेंट्स को अपने नजदीक के केंद्रीय विद्यालय में जाना होगा।

इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं की खाली सीटों पर आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। पैरेंट्स को इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को साथ में लगाकर 12 अप्रैल तक ऑफलाइन जमा करें फॉर्म


दूसरी कक्षा से 10वीं में एडमिशन के लिए आयु सीमा 

कक्षा 2 - न्यूनतम 7 साल और अधिकतम 9 साल 
कक्षा 3 - न्यूनतम 7 साल  और अधिकतम 9 साल 
कक्षा 4 - न्यूनतम 8 साल  और अधिकतम 10 साल 
कक्षा 5 - न्यूनतम 9 साल  और अधिकतम 11 साल 
कक्षा 6 - न्यूनतम 10 साल  और अधिकतम 12 साल 
कक्षा 7 - न्यूनतम 11 साल और अधिकतम 13 साल 
कक्षा 8 - न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 14 साल 
कक्षा 9 - न्यूनतम 13 साल  और अधिकतम 15 साल 
कक्षा 10 - न्यूनतम 14 साल  और अधिकतम 16 साल