Haryana news : हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए दोबारा से खोला पोर्टल, जानिए कब तक होंगे आवेदन

हरियाणा के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले को लेकर एक बार फिर से हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने पोर्टल खोल दिया है।
 

Haryana news : हरियाणा के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले को लेकर एक बार फिर से हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने पोर्टल खोल दिया है। जिन विद्यार्थियों का दाखिला अभी तक नहीं हो पाया था, वो विद्यार्थी अब 16  सितम्बर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज के अनुसार खाली बची सीटों पर उनके दाखिले हो सकेंगे। आवेदन के आधार पर हर रोज कालेज कमेटी फिजिकल काउंसलिंग के तहत विद्यार्थियों के दाखिले होंगे। वहीं दूसरी तरफ  यूजी व पीजी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अब तक फीस जमा नहीं करवाई है, वह भी 16 सितंबर तक फीस जमा करवा सकते हैं।

बताते चलें कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की खातिर 11 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 14 अगस्त तक विद्यार्थी अपनी फी स जमा करवा सकते थे। वहीं 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। पहली मेरिट लिस्ट के बाद भी कालेजों में सीट खाली बच गई थी। इसके बाद 17 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिले हुए थे। 

एक सप्ताह तक चली फिजिकल काउंसलिंग के बाद भी सभी सीट नहीं भर पाई हैं। काफी कॉलेजों में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा तो वहीं कुछ कॉलेजों में 10 प्रतिशत सीटें खाली बची हैं। प्राइवेट कॉलेजों में तो 30 प्रतिशत से ज्यादा सीटें अभी भी खाली बची हैं। ऐसे में दाखिले के लिए दोबारा से पोर्टल खोले जाने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है। 

दाखिले के लिए दोबारा कर सकते हैं आवेदन

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थी 16 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यूजी व पीजी द्वितीय वर्ष के जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपनी फीस जमा नहीं करवाई हैए वह विद्यार्थी भी 16 सितंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। पीजी कोर्स के विभिन्न संकायों में एक या दो सीट ही खाली बची हैं।