Haryana Police: हरियाणा पुलिस का चौकी प्रभारी सस्पेंड, दो घंटे लेट पहुंची थी पुलिस
Haryana Police: हरियाणा पुलिस का चौकी प्रभारी सस्पेंड, दो घंटे लेट पहुंची थी पुलिस
Haryana Police: हरियाणा के सिरसा में पुलिस थाना रानियां के अंतर्गत आने वाली चौकी जीवन नगर के इंचार्ज को निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया गया। केहरवाला में हुए मर्डर मामले को लेकर चौकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह को सस्पेंड किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले केहरवाला के जोगिंद्र सिंह नाम के एक शख्स की जमीनी विवाद में मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित परिवार आदराम केहरवाला की ओर से जीवन चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई।
उन्होनें बताया कि नथोर के भीमसेन झोरड 15 -20 अन्य लोगों ने पूरी योजना के तहत जोगिंदर के खेत में नरमे की फसल को तबाह कर दिया और कब्जा करने लगे। विवाद बढ़ता देख उन्होनें पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस 2 घंटे लेट पहुंची। इसके बाद पीड़ित पक्ष का रोष बढ़ गया।
इसके बाद मृतक जोगिंद्र को सिरसा के सामान्य अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया, लेकिन पोस्टमार्टम करवाने के लिए गांव वासी अड़ गए और लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की गई। ऐसे में अब रविवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से चौकी इंचार्ज जीवन नगर को निलंबित करके लाइन हाजिर करने के आदेश कर दिए हैं। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि जीवन नगर चौकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है और कुलदीप सिंह को चौकी इंचार्ज लगा दिया है।
Haryana news, Haryana, Breaking news, Big news, Suspend, Haryana police, चौपाल टीवी, सस्पेंड, हरियाणा, पुलिस, चौकी प्रभारी