Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में तय की MBBS, BDS कोर्सेज की फीस, ज्यादा वसूलने पर होगी कार्रवाई
Haryana News: मेडिकल कोर्स करने के इच्छुक हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स की फीस निर्धारित कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब सूबे में स्थित कोई भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी सरकार द्वारा निर्धारित की गई फीस से ज्यादा पैसा नहीं वसूल सकेगा। इन दोनों कोर्सों के लिए अलग- अलग विश्वविद्यालयों में अलग- अलग फीस की दरें निर्धारित की गई है।
बता दें कि स्टूडेंट्स और परिजनों की ओर से सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अपनी मनमानी करते हुए MBBS और BDS कोर्स के लिए फीस वसूली कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन कोर्सेज के लिए 70 लाख रुपए तक फीस वसूली जा रही है। इसके बाद राज्य सरकार ने फीस की दरें निर्धारित करने का फैसला लिया है। बता दें कि राज्य में 1835 MBBS और 950 BDS सीटों पर ये फीस की दरें लागू होगी।
हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमित्रा मिश्रा ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, MBBS कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को हर साल 19.50 लाख रुपए तक फीस का भुगतान करना होगा जबकि BDS कोर्स के लिए हर साल 1.95 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक फीस चुकानी होगी।
वहीं MBBS कोर्स के लिए 2 लाख रुपए और BDS कोर्स के लिए 50 हजार रूपए सिक्योरिटी फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि NRI मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए फीस की दरें अलग- अलग होगी।
बता दें कि दूसरी ओर हरियाणा में UG मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 अलॉट हुई सीटों पर 04 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक ट्यूशन फीस जमा करने का मौका दिया है। इसके बाद 5 से 7 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। स्टूडेंट्स 08 अगस्त तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।