Haryana Contractual Employee:  हरियाणा में आचार सहिंता लगने से 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, जानें अब क्या होगा जॉब सिक्योरिटी  वाले अध्यादेश का 

 
 

Haryana Contractual Employee:  हरियाणा में विधानसा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग गई है। इसकी वजह से प्रदेश के 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। अब कर्मचारियों को ये डर सता रहा है कि उनके  जॉब सिक्योरिटी  वाले अध्यादेश का क्या होगा।

दरअसल, हरियाणा की सैनी सरकार ने हाल ही में प्रदेश के 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी देने का अध्यादेश मंजूर किया था। राज्यपाल ने भी इस अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इसकी अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की गई थी। अगले दिन 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी और 16 अगस्त शाम को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इस वजह से अब 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी मिलना मुश्किल हो गया है।  आचार संहिता लगने के बाद सरकार अब अध्यादेश को कैसे लागू करेगी। इसके निर्देश जारी करने के लिए सैनी सरकार को चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी। चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद ही अध्यादेश को लागू किया जा सकता है। हालांकि, चुनाव आयोग से अनुमति लेने में सरकार को समय लग सकता है। ऐसे में कच्चे कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ गई है।

हुड्डा सरकार में भी रेगुलर होने थे कच्चे कर्मचारी

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने जून 2014 में रेगुलराइजेशन पॉलिसीज जारी की थी। ताकि समय रहते संबंधित अफसर संबंधित पात्र कर्मचारियों को रेगुलर करने का आदेश दें। इसके बावजूद कुछ विभागों में अधिकारियों ने आचार संहिता लागू होने की तारीख तक भी आदेश जारी नहीं किए थे। इसकी वजह से काफी संख्या में अस्थायी कर्मचारी रेगुलर होने से रह गए थे और आज तक वे Permanent नहीं हुए है। 


Haryana Contractual Employee, haryana news, haryana latest news, Contractual Employee news, CM nayab singh Saini