Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, बीसी (बी) आरक्षण को मिली मंजूरी, अब चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट

 
 

Haryana Cabinet Meeting: सीएम सैनी के नेतृत्व में हरियाणा कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा कैबिनेट में  बीसी (बी) आरक्षण मंजूरी दे दी है। हालांकि, अब इस रिपोर्ट को चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा। 

दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मंत्रिमंडल ने उन सभी मुद्दों को स्वीकार भी किया है। अब उन पर चुनाव आयोग फैसला लेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नौकरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत है, हम इस फैसले के बारे में चुनाव आयोग से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बीसी (बी) की रिपोर्ट को कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है। इस रिपोर्ट को चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा। 

नायब सैनी ने कहा कि अन्य अनुसूचित जाति और वंचित अनुसूचित जाति के कोटे के वर्गीकरण को लेकर भी विश्लेषण किया गया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 20 फीसदी कोटा अनुसूचित जाति का है, इसमें से 10 फीसदी कोटा वंचित अनुसूचित जाति को दिया जाए, लेकिन अनुसूचित जाति कोटा में कोई बदलाव नहीं होगा। सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोनों तरफ से कोटा का इस्तेमाल किया जाएगा। 


सीएम ने स्पष्ट किया कि इसके पीछे का यह उद्देश्य है कि कोई पद खाली न रहे। इस मामले में आगे की कार्रवाई चुनाव के बाद की जाएगी। 

प्रदेश में लगी है आचार संहित, सैनी सरकार नहीं कर सकती कोई ऐलान 

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग गई है। इस वजह से अब सैनी सरकार अब कोई घोषणा नहीं कर पाएगी। अगर कोई फैसला प्रदेश में लागू करने है तो पहले इसकी परमिशन चुनाव आयोग से ली जाएगी।