Haryana Board Result 2023 : हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी, अबकी बार फिर नतीजों में बेटियों ने मारी बाजी, यहां जानें सारी जानकारी
Haryana Board Result 2023 : हरियाणा भिवानी बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी है। इसमें 65.43% बच्चे पास हुए हैं। परीक्षा में 3 स्टूडेंट्स ने 498 अंको के साथ टॉप किया है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव भिवानी में बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें की हर बार की तरह इस बार भी 12वी कक्षा में बाजी मारने के बाद 10वीं कक्षा की बेटियों बाजी मारी है। रिपोर्ट के मुताबिक़ 69. 81% छात्राएं हुई पास जबकि 67. 41% लड़के पास हुए।
भिवानी हरियाणा बोर्ड स्कूल एजुकेशन दसवीं के नतीजे का रिकॉर्ड
65.45% रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम
दसवीं के नतीजों में बेटियों ने मारी बाजी
निजी स्कूलों ने सरकारी स्कूलों को पिछड़ा
निजी स्कूलों का परिणाम 75.65% रहा
सरकारी स्कूलों का परिणाम 57.73% रहा
69. 81% छात्राएं हुई पास
67. 41% लड़के पास हुए
ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी रहे हावी
67.35% रहा ग्रामीण क्षेत्रों का रिजल्ट
61.28 प्रतिशत रहा शहरी क्षेत्र का रिजल्ट
रेवाड़ी जिला रहा अव्वल नूंह रहा फिसड्डी
498 अंकों के साथ 3 स्टूडेंट्स ने किया टॉप
भूना के हिमेश ने 498 अंकों के साथ किया टॉप
सिकंदरपुर माजरा सोनीपत की वर्षा ने किया टॉप
भिवानी की सोनू ने प्रथम स्थान हासिल किया
498 अंकों के साथ 3 स्टूडेंट रहे दूसरे नंबर पर
बनवाली फतेहाबाद की सिमरन दूसरे नंबर पर
पलवल के दीपेश शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया
नारनौंद हिसार की मनाही ने प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर
तीसरे स्थान पर रहे 8 स्टूडेंट्स