Govt. School : हरियाणा में नए सत्र से सरकारी स्कूलों में होगी नर्सरी की पढ़ाई, ‘बाल वाटिका’ का दिया गया नाम

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इस साल नए सत्र से नर्सरी की पढ़ाई भी होगी।अभी नर्सरी की पढ़ाई आंगनबाड़ियों में होती है। अब 5 साल तक के बच्चे पहले की तरह आंगनबाड़ी में पढ़ेंगे। 5 साल से ऊपर के बच्चे नर्सरी की पढ़ाई करेंगे।

 

Govt. School : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इस साल नए सत्र से नर्सरी की पढ़ाई भी होगी।अभी नर्सरी की पढ़ाई आंगनबाड़ियों में होती है। अब 5 साल तक के बच्चे पहले की तरह आंगनबाड़ी में पढ़ेंगे। 5 साल से ऊपर के बच्चे नर्सरी की पढ़ाई करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में एक फाइल तैयार कर मुख्यमंत्री ऑफिस को भेजी है, जिसे इसी महीने मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से करीब 8 हजार सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 90 हजार बच्चों को नर्सरी की पढ़ाई कराई जाएगी।

इन्हें सरकारी स्कूलों के टीचर ही पढ़ाएंगे। इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका कहा जाएगा। प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को लेकर तीन कैटेगिरी बनाई गई हैं। इनमें 3+1, 4+1 और 5+1 कैटेगिरी शामिल हैं। नेशनल फ्रेमवर्क के तहत 5+1 उम्र के बच्चे नर्सरी में पढ़ेंगे। इसके बाद पहली में दाखिला मिलेगा।

आपको बता दें कि नर्सरी में आंगनबाड़ियों का सिलेबस ही लगेगा और पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर होगी। नर्सरी को छोड़ प्री-प्राइमरी की बाकी कक्षाएं पहले की तरह आंगनबाड़ियों में ही लगेंगी। प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी के लिए अलग से क्लास तैयार की जाएंगी और खेल-खेल में पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भी इस बातक की पुष्टि की है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। 1 अप्रैल से स्कूलों में बाल वाटिका कक्षाएं चलेंगी।