सीटीईटी परीक्षा के लिए इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानिए कब होगी परीक्षा 

 

 CTET notification released: सीटीईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इसके लिए सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत सीटीईटी एग्जाम को लेकर रुपरेखा तैयार की गई है। परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को होगा। जिसके  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 18 अगस्त को फाइनल एडमिट कार्ड जारी करेगा।  उम्मीदवार 18 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।


सीटीईटी की दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

आपको बता दें की सीटीईटी की एग्जाम दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 अप्रैल से शुरू हो गई थी।


इतने शहरों में परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी की परीक्षा लगभग 73 शहरों के 211 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार करीब 32.45 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।


क्या है एग्जाम पैटर्न

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू होते हैं। इसमें चार ऑप्शन होते हैं। उनमें से एक उत्तर सही होगा। इस एग्जाम में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 पास करने के बाद आप पहली से पांचवीं क्लास तक के लिए टीचर बनते हैं। वहीं पेपर-2 पास करने के बाद छठवीं से आठवीं के लिए टीचर बन सकते हैं।

क्या है पासिंग मार्क्स प्रोसेस 

इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 150 में से 90 नंबर का होना जरूरी होता है। वहीं आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है।

क्या थी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आपको बता दें की इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास  ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में पास होना जरूरी है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी. एड.) में फर्स्ट ईयर में पास होना चाहिए।


जानिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड

ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर लें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।