CSIR NET 2023: सीएसआईआर नेट पर आवेदन के बचे केवल 4 दिन, जानिए कब होगा परीक्षा का आयोजन
CSIR NET : कॉलेज कैडर में शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए एक बार फिर मौका मिला है,जो उम्मीदवार किन्ही कारणों से सीएसआईआर नेट का फार्म नहीं भर सके थे उनके लिए एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022/जून 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसकी परीक्षा का आयोजन 6 से 8 जून तक आयोजित होगी।
आवेदन में गलती होने ओर 25 अप्रैल तक करेक्शन का मौका
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीएसआईआर नेट 2023 के फॉर्म में छात्र 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक करेक्शन कर सकेंगे। करेक्शन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि एनटीए की तरफ से परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा 6 से 8 जून, 2023 तक होगी।
इस परीक्षा की है ये ख़ास बात
सीएसआईआर नेट की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो कृषि विज्ञान में पढ़ाई करते हैं। कृषि विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए सीएसआईआर नेट की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। वहीं, कृषि विज्ञान से पीएचडी करने के लिए भी यह परीक्षा पास करना जरूरी है।
परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें। आपका आवेदन जमा हो गया है।
आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें।