Chandigarh News: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में लेना है एडमिशन, तो आधार कार्ड पर शहर का पता होना जरूरी, पढें पूरी खबर

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चे का दाखिला करवाना है तो आधार कार्ड पर शहर का पता होना जरूरी है।
 

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चे का दाखिला करवाना है तो आधार कार्ड पर शहर का पता होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो बच्चे को स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा। सत्र 2023-24 में शिक्षा विभाग ने अप्रैल माह में ईडब्ल्यूएस दाखिले के दौरान जारी अधिसूचना में आधार कार्ड होना अनिवार्य किया है।

अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड भी हो सकता है अनिवार्य

अब विभाग में अगले सत्र से दाखिले के लिए अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड को भी अनिवार्य करने पर बात चल रही है।बता दें कि पहले स्कूल में दाखिले के लिए निवासी प्रमाण के लिए किरायानामा ले लिया जाता था लेकिन इस सत्र में किसी भी बच्चे का दाखिला किरायानामा के आधार पर नहीं हुआ।

हल्लोमाजरा हो या मलोया शहर के सभी स्कूलों में अभिभावक और बच्चे के निवासी प्रमाण के लिए आधार कार्ड पर चंडीगढ़ का पता होने पर ही दाखिला दिया गया।