महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 31 मई तक करें आनलाइन आवेदन
हरियाणा के रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
यूनिवर्सिटी निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि बारहवीं कक्षा उपरांत विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में कॅरियर के अनेक विकल्प हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनॅलाइन आवेदन भरे जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है।
यूआईईटी में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (बीसीए), फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटी एंड आर्ट्स में एमए अंग्रेजी आनर्स पंच वर्षीय समेकित, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स पेंटिंग छह वर्षीय पाठ्यक्रम, फैकल्टी ऑफ ला में एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, वाणिज्य विभाग में एमए आनर्स पंच वर्षीय पाठ्यक्रम, इमसॉर में एमबीए पंच वर्षीय पाठ्यक्रम, आईएचटीएम में पंच वर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलाजी, चार वर्षीय बैचलर ऑफ होस्टल मैनजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, चार वर्षीय बैचलर ऑफ टूरिज्म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट, गणित विभाग में एमएससी आनर्स गणित पंच वर्षीय समेकित, अर्थशास्त्र विभाग में एमए अर्थशास्त्र आनर्स पंच वर्षीय समेकित, लोक प्रशासन विभाग में एमए आनर्स लोक प्रशासन पंच वर्षीय पाठ्यक्रम तथा एमडीयू- सीपीएस, गुरुग्राम में एमबीए पंच वर्षीय पाठ्यक्रम तथा एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय पाठ्यक्रम उपलब्ध है।