IGNOU: SC-ST विद्यार्थी के लिए खुशखबरी, अब इग्नू से फ्री में कर सकेंगे डिग्री,जानिए क्या है नियम

 

IGNOU: इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में रेगुलर डिग्री करने के साथ साथ इग्नू से विभिन्न तरह के कौशल आधारित डिप्लोमा पाठ्यक्रम या कोई भी डिग्री कर सकते हैं.

जनवरी 2023 सेशन से शुरू

उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 सेशन के लिए इग्नू एससी एसटी विद्यार्थियों के लिए बीएबीकॉम और बीएससी में नि:शुल्क दाखिले की सुविधा प्रदान करता है उन्हे केवल रजिस्ट्रेशन फीस का ही भुगतान करना पड़ेगा एससी एसटी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरते वक्त अपना जाति प्रमाण पत्र और इनकम सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है.

इग्नू अनेक तरह के ऐसे पाठ्यक्रम  करवाती हैं जिन्हे करके आप अपनी रेगुलर डिग्री के साथ अपनी रुचि के हिसाब से अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं. जैसे की आप इग्नू के कंप्यूटर से संबंधित पाठ्यक्रमों मेंभोजन एवं पोषण संबंधितसमाज कार्य संबंधितशिक्षा संबंधितमनोविज्ञान संबंधितडिजास्टर मैनेजमेंट संबंधितटूरिज्म संबंधित आदि विभिन्न तरह के 230 पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते है.

61545 विद्यार्थियों को हुआ लाभ

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत पिछले 05 वर्षो में लगभग 61545 एससी एसटी विद्यार्थियों ने इग्नू से उच्च शिक्षा हासिल कर अपने अपने को उड़ान देने का काम किया है इग्नू की इस पहल से इन हजारों विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा हासिल कर समाज की मुख्यधारा में जगह बनाने में सफलता हासिल की है अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2017 में 5337वर्ष 2018 में 6955वर्ष 2019 में 9296वर्ष 2020 में 18861 और वर्ष 2021 में 21096 एससी एसटी विद्यार्थियों ने इग्नू की दूरस्थ शिक्षा को चुना है.

 

जनवरी 2023 सत्र के लिए इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है.