IAS Tina Dabi: कैसे UPSC टॉपर बनीं थीं टीना डाबी?  दिए थे आईएएस एग्जाम क्रैक करने के टिप्स

 

साल 2016 में यूपीएससी टॉपर रह चुकी टीना डाबी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है. वह IAS प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ शादी के 7 फेरे लेने जा रही हैं.

22 अप्रैल को दोनों को शादी करेंगे. टीना ने सगाई कर ली है जिसकी तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है.

टीना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर सगाई की फोटो को शेयर करते हुए टीना ने लिखा है कि 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'. इसके साथ ही हैशटैग में लिखा है फियांसे.

टीना डाबी प्रदीप गवांडे शादी करने जा रही हैं, वह आईएएस हैं और इससे पहले प्रदीप MBBS डॉक्टर भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि जयपुर के एक निजी होटल में पूरा फंक्‍शन होगा. शादी के रिसेप्शन के लिए बड़ी संख्या में IAS अफसरों को निमंत्रण दिया गया है.

टीना डाबी की पहली शादी की बात करें तो, उन्होंने साल 2016 में सेकेंड टॉपर रहे अतहर खान से शादी की थी. हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई. दोनों ने साल 2020 में सहमति से तलाक ले लिया था. अब टीना अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

टीना ने अपनी सगाई को फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वह लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. टीना डाबी मूलरूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं. उन्होंने महज 22 साल की उम्र में UPSC में क्लियर किया था. टीना देश भर की लड़कियों की एक रोल मॉडल रही हैं. टीना को ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल दिया गया है.

टीना ने अपनी सक्सेस की कहानी के बारे में बताया है कि बचपन से उन्हें न्यूज पेपर पढऩे की आदत थी, जिससे परीक्षा में काफी मदद मिली. उन्हें किताबें भी पढ़ने का भी शौक है. भारतीय राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है. इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये भी पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट चुना था. इससे उन्हें काफी मदद मिली थी.

तैयारी के समय चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे भी लगातार पढ़ते हुए कई बार बोरियत होने लगती थी. अपने दोस्तों से नहीं मिल पाती थी. मेरे घरवालों ने ऐसे समय मेरा ध्यान पढ़ाई से हटाकर और चीजों में लगाया, इसके लिए मैंने कोचिंग ली.कॉलेज में टीना समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में स्पीकर के तौर पर राजनीति से जुड़ती रहती है. कॉलेज के प्रोफेसर भी कहते हैं, ‘वह हमारे कॉलेज का सच्चा खजाना और डायनेमिक स्पीकर हैं.’ स्पीकर के तौर पर टीना अपने विरोधियों को हमेशा चुनौती देती रही हैं.

टीना की पढ़ाई की बात करें तो दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पढ़ाई पूरी की है. टीना की बहन रिया डाबी फर्स्ट अटेंप्ट में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर चुकी हैं.