IAS Interview Questions in Hindi : ऐसी कौन सी चीज है जिसे पुरूष एक बार और महिला बार-बार करती है, यहां जानिए ऐसे अनेक सवालों के जवाब 

UPSC की परीक्षा सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। 
 

IAS Interview Questions in Hindi : UPSC की परीक्षा सबसे टफ परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। 

क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके अलावा हर लगभग हर विषय का ज्ञान होना जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद इसके सबसे टफ दौर इसके इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। 

इसके इंटरव्यू में व्यक्ति की मेंटेलिटी को चेक करने के लिए कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब देना भी मुश्किल हो जाता है। 

सवाल- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरूष एक बार करता है, जबकि महिला बार-बार करती है?

जवाब- शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है।

सवाल- तलाक होने का मुख्य कारण क्या है?

जवाब- तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। लेकिन नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है

जवाब- सोडियम

सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?

जवाब- इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले।

सवाल- वह कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?

जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती है।

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है? 

जवाब- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।

सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?

जवाब: विधवा का रूप

सवाल - बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- लिक्विड स्टेट। 

सवाल - आपके पास मोमबत्ती, गैस, लालटेन और माचिस है। अंधेरे कमरे में आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?
जवाब- मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगी।  फिर उससे रोशनी देने वाली कोई अन्य चीज। 

सवाल - आदमी की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
जवाब- उम्र।