Holiday : हरियाणा के सभी और कॉलेज मे छुट्टी की घोषणा, जाने कब रहेंगे बंद 

 

चंडीगढ़ :- 28 नवंबर को हरियाणा में सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड निगम, शैक्षणिक संस्थान इत्यादि बंद रहेंगे. हरियाणा सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड निगम एवं शैक्षणिक संस्थानों में 28 नवंबर 2022 सोमवार को प्रतिबंधित अवकाश ( Restricted Leave ) की घोषणा की है. 

मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना  

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने इस बारे में जानकारीदी है. मुख्य सचिव ने रिस्ट्रिक्टेड होलीडे (Restricted Holiday) के लिए अधिसूचना जारी की है. आपको बता दें कि रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे वह छूट्टी होती है, जिसमें कोई भी संस्थान या कंपनी अपनी मनमर्जी के अनुसार उस दिन आफिस खोल सकती है. लेकिन आमतौर पर इस दिन अधिकतर आफिस बंद रहते हैं. 

28 नवंबर को होगा रिस्ट्रिक्टेड Holiday 

28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस है जिसके चलते हरियाणा सरकार ने रिस्ट्रिक्टेड होलीडे का फैसला लिया है. इसी कारण पूरे हरियाणा में 28 नवंबर को रिस्ट्रिक्टेड होलीडे रहेगा. रिस्ट्रिक्टेड होलीडे के अंदर यदि कोई Office खोलना चाहता है तो वह अपनी मनमर्जी से ऑफिस खोल सकता है लेकिन ज्यादातर ऑफिस बंद ही रहते है.